logo

आई स्टार्ट कार्यक्रम में युवाओं का एक आइडिया उन्हें नौकरी देने वाला बना सकता है : डॉ. दिलीप राठौड़

भावी शिक्षकों को उद्यम प्रोत्साहन नवाचारों से करवाया रूबरू

बूंदी

राजकीय महाविद्यालय में स्थित आई-स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर (लॉन्च पैड) पर बुधवार भावी शिक्षकों की आई-स्टार्ट जागरूकता कार्यशाला व विजिट का आयोजन किया गया। आयोजन में मेंटर टीचर व नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. दिलीप राठौड़ मुख्य वक्ता एवं मुख्य प्रशिक्षक डोमेन इंचार्ज इंजीनियर मोहित मिश्रा सहित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी, डॉ कृष्णकांत राठौर, डॉ किरण शर्मा व डॉ सीमा शर्मा मंचासीन रहे। कार्यशाला में डॉ. केबीएच टीटी कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता एवं एजुकेशनल विजट पूर्ण की ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ. दिलीप राठौड़ ने कहा कि आई-स्टार्ट कार्यक्रम युवाओं को अपने नवाचारी विचारों को स्टार्टअप में बदलने का मंच देता है जहां एक सशक्त आइडिया उन्हें नौकरी खोजने वाले से नौकरी देने वाला बना सकता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नवीन आइडिया के साथ अपने प्रस्ताव तैयार करने, आईस्टार्ट लॉंचपेड की भूमिका, कार्यप्रणाली तथा मेंटरशिप के बारे में बताया। तकनीकी सत्र में इंजीनियर मोहित मिश्रा ने आई-स्टार्ट कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की। उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आई-स्टार्ट की प्रक्रिया, लाभ, पंजीकरण प्रणाली तथा विभिन्न सक्सेस स्टोरीज़ साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार सही मार्गदर्शन, मेंटरशिप और प्लेटफॉर्म मिलने पर युवाओं के विचार सफल उद्यम में परिवर्तित हो सकते हैं। कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सर्वेश तिवारी ने कहा कि आज के समय में युवाओं का तकनीक एवं नवाचार से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे समाज, विद्यार्थियों सहित स्वयं को रोजगारपरख व्यावहारिक एवं भविष्य उन्मुख दिशा दे सकें। कार्यक्रम के अंतर्गत सफल आइडिया रजिस्टर करवाने वाले युवा हरीश राठौर ने अपने अनुभव साझा किए और आई-स्टार्ट से मिले सहयोग पर प्रकाश डाला। संवाद सत्र में पूजन प्रकाश प्रजापत एवं नेहा स्वामी ने विचार अभिव्यक्ति दी। इससे पूर्व डॉ. किरण शर्मा एवं डॉ. सीमा शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया एवं कार्यशाला संचालक डॉ. कृष्णकांत राठौर ने आभार व्यक्त किया।


कार्यशाला के आयोजन में उमंग संस्थान कार्यकर्ता आतिश वर्मा का विशेष सहयोग रहा। जहां भावी शिक्षिकाओं ने लीडर अलनाज़ अंसारी, नेहा स्वामी, दीप्ति वैष्णव,सिया सेन एवं आरती मेघवाल, वहीं प्रशिक्षु अध्यापकों ने जिशान अंसारी, जोधराज मीणा, रविंद्र कुमार मेघवाल, दिलराज मीणा एवं बंटी मालव के नेतृत्व में अलग अलग दलो ने आई स्टार्ट लॉन्च-पैड की विजिट की।

10
629 views