logo

शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना बहुत जरूरी

शहर में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना से जुड़े कार्यक्रमों को निरंतर प्रोत्साहन देते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता की। इन कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों, आयोजक संस्थाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों का उत्साहवर्धन करते हुए स्थानीय प्रतिभाओं और परंपराओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
कर्नल एकेडमी ऑफ रेडिएंट एजुकेशन, मंगला (बिलासपुर) में आयोजित साइंस एग्जीबिशन एवं फन फेयर कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विज्ञान के नवीन एवं तकनीकी मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। ऐसे आयोजन बच्चों में नवाचार और अनुसंधान की भावना को विकसित करते हैं। इसके पश्चात लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में रावत नाचा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति प्रोत्साहन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन देने वाले ऐसे कार्यक्रम समाज के शैक्षणिक स्तर को सशक्त बनाते हैं और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
इसी क्रम में कंगारू किड्स इंटरनेशनल प्री स्कूल, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए श्री अग्रवाल ने नन्हे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सीएमडी कॉलेज मैदान में अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मेले में प्रदर्शित बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी स्वदेशी निर्मित वस्तुओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय कारीगरों, पारंपरिक कला और आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त करते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजक समिति एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

34
1493 views