logo

*सण्डीला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, ने बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चा निकाला और पुतला दहन किया* *आज ​दिनांक: 24 दिसंबर 2025 संडीला को ​


*सण्डीला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, ने बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चा निकाला और पुतला दहन किया*
*आज ​दिनांक: 24 दिसंबर 2025 संडीला को
​विषय = बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा कड़ा प्रदर्शन पुतला दहन कर किया गया*
​विस्तार:
​आज, 24 दिसंबर 2025 को, संडीला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं के विरोध में एक विशाल प्रदर्शन किया गया।जिसमे समस्त हिंदू समाज सम्मिलित हुआ।प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
​विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया और भारत सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर बढ़ती चिंताओं को दर्शाता है।
​भवदीय,
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, संडीला।

🚨*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*🚨
🚨*ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश*🚨
🚨*सोशल मीडिया नेटवर्किंग*🚨
🚨*Aimamedia.org*🚨

0
145 views