logo

मथुरा कृष्णा नगर में शोक की लहर, सुभासपा के वरिष्ठ सलाहकार दिनेश आनंद पापे का निधन

दिनांक: 23 दिसंबर 2025

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि आज सुबह कृष्णा नगर निवासी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के वरिष्ठ सलाहकार एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता दिनेश आनंद पापे जी का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यापारी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। निधन की सूचना मिलते ही कृष्णा नगर स्थित उनके आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि राजवीर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

इसके साथ ही महानगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी,
आई टी सेल जिला अध्यक्ष मथुरा मोइनुद्दीन
अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी, महासचिव अजय कुमार, प्रदीप सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शोक सभा में उपस्थित रहे। सभी ने पापे जी के सामाजिक और संगठनात्मक योगदान को याद करते हुए उन्हें एक कर्मठ, सरल और जनप्रिय नेता बताया। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि दिनेश आनंद पापे जी का निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल दें।

ॐ शांति।

38
1172 views