logo

3 बजे की बड़ी खबरें.................


➡लखनऊ- 22 वरिष्ठ PCS अधिकारियों के तबादले, परमानंद झा अपर जिलाधिकारी जौनपुर बने, सोहन लाल अपर जिलाधिकारी शामली बनाए गए, मीनाक्षी पाण्डेय नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर बनी, रमेश बाबू नगर मजिस्ट्रेट मऊ बनाए गए, प्रेम नारायण सिंह अपर जिलाधिकारी देवरिया बने, चन्द्र शेखर अपर जिलाधिकारी चित्रकूट बनाए गए, राजेश कुमार अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर, विजय कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया बने, अखिलेश यादव अपर आयुक्त अलिगढ़ मंडल बने, प्रबुद्ध सिंह कुलसचिव, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विवि अलीगढ़ बने, अनिल कुमार अपर जिलाधिकारी अलीगढ़ बनाए गए, नम्रता सिंह अपर जिलाधिकारी लखनऊ बनी, दीपक वर्मा कुलसचिव बनाए गए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि सैफई, इटावा बने, सुभाष चंद्र प्रजापति परीक्षा नियंत्रक, UPSSSC, लखनऊ बने, महिपाल सिंह प्रधान प्रबंधक यूपी चीनी मिल संघ लखनऊ, विवेक कुमार मिश्र सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अवनीश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद बने, ओम प्रकाश अपर जिलाधिकारी कौशांबी बनाए गए, रवेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी श्रावस्ती बनाए गए, अंशिका दीक्षित अपर जिलाधिकारी बिजनौर बनी, शरद कुमार पाल अपर जिलाधिकारी बिजनौर बने, ऋतु पुनिया अपर आयुक्त अयोध्या मण्डल बनी

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा की कार्यवाही का आज आखिरी दिन, यूपी सरकार के अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, अनुपूरक बजट चर्चा के बाद कराया जाएगा पास, विधायी कार्य के दौरान विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा, विभिन्न विधेयकों पर भी अंतिम दिन होगी चर्चा, सीएम योगी विधानसभा की कार्यवाही में होंगे शामिल, विपक्ष सरकार के बजट प्रावधानों पर सवाल उठाएगा

➡लखनऊ- नगर आयुक्त गौरव कुमार ने किया पैदल निरीक्षण, मरी माता मंदिर से आहिमामऊ चौराहे तक निरीक्षण, लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करने का दिया निर्देश, चीफ इंजीनियर सिविल, जोनल अधिकारी, JE रहे मौजूद

➡इटावा- इटावा में अटल प्रतिमा का आज होगा अनावरण, डीएम चौराहे पर स्थापित प्रतिमा का अनावरण, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मवीर प्रजापति रहेंगे मौजूद, अटल पथ का भी लोकार्पण, दोपहर 2 बजे कार्यक्रम

➡हापुड़- जिले में अंतिम मतदाता सूची जारी, 30 दिसंबर तक कर सकेंगे दावे और आपत्ति, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, CDO के आदेश पर सूची, बूथों पर BLO और सुपरवाइजर ने चस्पा की सूची

➡आगरा- उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का आगमन आज, सांसद खेल स्पर्धा में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति, त्रिस्तरीय रहेगी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा, सिविल ड्रेस में भी लगाई है पुलिस की ड्यूटी

➡बहराइच- साइकिल सवार बुजुर्ग पर झपटा तेंदुआ, चीख सुन पहुंचे ग्रामीण, भागा तेंदुआ, सुजौली निवासी 57 वर्षीय तारकेश्वर घायल, मिहिपुरवा CHC में चल रहा इलाज, सुजौली इलाके के बाडखड़िया गांव का मामला

➡बहराइच- राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्क्शन गोंडा की टीम ने पकड़ा, 10 हजार रिश्वत लेते विश्वनाथ मौर्य अरेस्ट, नान-पारा तहसील में थी तैनाती, मटेरा थाने में राजस्व निरीक्षक पर FIR दर्ज

➡बहराइच- महिला SSB कर्मी संग 10.40 लाख की ठगी, बिजनेस में फायदे का झांसा देकर ठगी, SSB कर्मी विजय कुमार ने की ठगी, महिला रूपईडीहा थाने में दर्ज कराई FIR

➡हापुड़- लाखों की टाइल्स लेकर ट्रक चालक फरार, करीब 10 लाख की टाइल्स, मुकदमा दर्ज, थाना देहात क्षेत्र पुलिस जांच में जुटी

➡हापुड़- सिंभावली चीनी मिल प्रबंधक को नोटिस जारी, करोड़ों रुपए की एफडी करने पर मिला नोटिस, जिला प्रशासन ने एफडी का दिया हवाला, करीब 95 करोड़ की एफडी होने का जताया संदेह

➡अमरोहा- प्रेमी युगल ने भगाकर रचाई शादी, परिजनों से जान का खतरा बताया, वीडियो वारयल कर सुरक्षा की गुहार, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡सहारनपुर- सहारनपुर पुलिस का विशेष अभियान, घने कोहरे में सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान, SSP आशीष तिवारी के निर्देशन में अभियान, रात्रिकालीन सुरक्षा व जागरूकता अभियान चला रहे

➡रायबरेली- नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, अभियुक्त सत्यम को पुलिस ने पकड़ा, भदोखर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡झांसी- टैंकर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचला, शिक्षिका निधि गुप्ता की मौके पर ही मौत, टैंकर चालक को राहगीरों ने पकड़कर पीटा, सीपरी बाजार पुलिस के हवाले किया गया, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡रायबरेली- मारपीट करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, फरमान व आकाश को पुलिस ने पकड़ा, दोनों पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज, शहर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡गोंडा- पेंशन दिलाने के नाम पर शोषण, ठगी, कोषागार बाबू ने झांसा देकर बनाये संबंध, किशोरी का यौन शोषण, 7 लाख भी ठगे, कोतवाली में केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, जिला कोषागार में कार्यरत बाबू आशीष सिंह

➡झांसी- SSP बीबीजीटीएस मूर्ति अधिकारियों संग बैठक, नगर सर्किलों की विवेचनाओं की समीक्षा की, टहरौली, सदर, सिटी सर्किल थाना प्रभारी रहे मौजूद, एसपी नगर प्रीति सिंह भी बैठक में मौजूद रहीं

➡अमेठी- हमला कर युवक की हत्या का मामला, एसपी, एएसपी का घटनास्थल का निरीक्षण, पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या, अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु 2 टीमें गठित, आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस, मुसाफिरखाना क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर का मामला

➡कानपुर- गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान हादसा, अनियंत्रित कार ने पुलिस कर्मियों को मारी टक्कर, टक्कर मार चालक वाहन लेकर फरार हो गया, दो सब इंस्पेक्टर सहित होमगार्ड घायल, भर्ती, पुलिस वाहन और चालक की तलाश में जुटी, कोहना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज का मामला

➡रुद्रपुर- 5 दिवसीय नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप, मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हुआ, करीब 600 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, विजय प्रत्याशियों को पदक वितरण किया गया

➡दिल्ली- 2017 उन्नाव बलात्कार मामले में धरना, इंडिया गेट पर पीड़िता की मां का धरना, महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना का भी धरना, पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से सभी को हटाया, दिल्ली HC के आदेश के खिलाफ था प्रदर्शन, आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को HC से जमानत, प्रशासन ने पीड़िता समेत पूरे परिवार को हटाया

0
0 views