सदन के बाहर विपक्ष जनता को गुमराह करती दे रहे जानकारी --- मंत्री ढांडा
चंडीगढ़ 24/12/2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति---: हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा ने सदन के अंदर विपक्ष की भूमिका और कारगुजारी की साफ कहानी बताते हुए कहा कि "वो (विपक्ष) बाहर लोगों से निराधार झूठ बोलते हैं, गलत जानकारियां देते हैं और सदन में जो सबसे पवित्र जगह है। लोकतंत्र के मंदिर में वो चर्चा करने से भागते हैं...वो जिम्मेदार लोग नहीं है...वो अविश्वास प्रस्ताव पर बात करते हैं, उसमें सभी मु्द्दे उठते हैं लेकिन जब उसका जवाब देने की बारी आती है, तो वॉकआउट कर देते हैं..." जनता भी चुटकी लेती है की लोकसभा में जो हाल कांग्रेसी बतौर विपक्ष करती है वही हाल स्थानीय हरियाणा सदन में किया जाता है सरकारी कामकाज में बाधा पड़ती है महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात नहीं हो पाती है और लोगों के पास बे बुनियाद तथ्यहीन विषय से दूर की जानकारी पहुंचती है। यानी लोगों का ध्यान भटकाने में विपक्ष गलत बयान बाजी करता है।