उत्तराखंड में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर 27 दिसंबर शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद।
उत्तराखंड शासन ने आगामी 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों में एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा यह अवकाश गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर घोषित किया गया है।
आगामी 27 दिसंबर को राज्य के सभी सरकारी अर्द्धसरकारी कार्यालय, समस्त स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। शासन के इस फैसले के बाद 27 दिसंबर को शनिवार होने से सरकारी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को लगातार दो दिन की छुट्टी मिल गई है।