झालावाड़ के सभी वार्ड मे सिवरेज लाइन बनी समस्या
झालावाड़ सिटी l मे सभी वार्डो मे सीवरेज लाइन समस्या का कारण बनी हुई है जिस तरह से पाइप लाइन गटर की डाल रखी है वार्ड वासियो को परेशानी हो रही है कही पर तो लाइन मे से बदबू का सामना करना पड़ रहा है वार्डों मे नालियों मे गन्दा पानी का रुकाओ हो रहा है बीमारिया पनप रही है मक्खी मच्चर पनप रहे है नालियों का बहाओ रुक गया है वार्ड वासियो से बात हुई तो बताया जा रहा है बरसती मौसम मे क्या हाल होगा बरसात मे नालिया जाम हो जायगी देकेदार उटपटांग वर्क को अंजाम देकर चले गए दिक्कत हमें हो रही है शहर वासी इन सिवरेज लाइन को लेकर ख़ुश नहीं है वो चाहते है सरकार और नगरपरिषद वार्डों पर थोड़ा अच्छे से ध्यान दे l
न्यूज़, मोहम्मद इमरान झालावाड़ सिटी