logo

घटिया सड़क मरम्मत पर विधायक सख्त, कार्य तत्काल रोका.!

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!

बलरामपुर जिले के विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत जोकापाठ से बाड़ी चलगली प्रधानमंत्री सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य का आज सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता अत्यंत निम्न स्तर की पाई गई।
विधायक ने घटिया निर्माण पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य रोकने तथा मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन सुविधा देना है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की निगरानी समिति गठित करने के भी निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग हो सके और पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में गुणवत्ता से समझौता पाया गया तो संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक के इस कदम से ग्रामीणों में संतोष और उम्मीद की भावना देखी गई।

482
13055 views