logo

गोठड़ा के मुख्य मार्ग पर नालियों का निर्माण नहीं होने के कारण नवनिर्मित सीसी रोड की स्थिति खराब, आवाजाही में हो रही आमजन को परेशानी।

गोठड़ा में पेट्रोल पंप से नहर तक के रोड बनाए हुए लगभग 8 महीने हो गए लेकिन दोनों साइड नाला बनाना भूल गया ठेकेदार ।

रोड पूरे दिन कीचड़ रहता हे जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि गोठड़ा में जाने का मेन रास्ता यही हे। अधिकारियों को कही अवगत करवा दिया गया है, अभितक कोई कारवाही नहीं हुई है।

7
828 views