logo

ऑन रोड़ वाहन पार्किंग पर लगना चाहिए पूर्ण प्रतिबंध।

पूरे देश में परिवहन मंत्रालय द्वारा on Road parking पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। बेतहाशा वाहनों की वृद्धि ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। जिनके घरों में पार्किंग की जगह है, वो भी जानबूझकर सड़कों पर चौपहिया वाहन पार्क करते हैं। हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं क्योंकि सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग से कम से कम 7-7 फुट जगह कम हो जाती है ऐसे में छोटी सड़कों पर बीच में चलने के लिए बहुत थोड़ी जगह बचती है। अवैध पार्किंग के कारण वाहनों के नीचे कूड़ा और गंदगी एकत्रित हो जाती है जिसे साफ करने में निगम कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ती है जो सरासर स्वच्छता अभियान का उल्लंघन है। सरकार को चाहिए कि इस संबंध में सख्त दिशानिर्देश जारी किए जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति या रसूखदार सड़क पर वाहन पार्किंग ना कर सके। जिनके घरों में पार्किंग की जगह नहीं है वो लोग किराए की पार्किंग का इस्तेमाल करें।

4
246 views