logo

यूपी के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कानपुर में पति-पत्नी विवाद का मामला सुर्खियों में बना

यूपी के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कानपुर में पति-पत्नी विवाद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. उनका मामला न्यायलय में लंबित बना हुआ है. पत्नी ने अपने पति से गुजारा भत्ता की मांग कर रही है. जबकि महिला का पति पैरालाइज्ड है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला ने कोर्ट में कहा कि पति पूरी तरह से स्वास्थ्य है और नाटक कर रहा है.

महिला ने न्यायलय में बताया कि गुजारा भत्ता नहीं देना पड़े इस लिए अस्पताल में भर्ती हो गया. महिला की अपील पर पति को कोर्ट में पेश किया गया. पैरालाइज्ड होने की वजह से उसे स्ट्रेचर पर कोर्ट में पेश किया गया. शादी के एक महीने बाद ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया था. उसे ब्रेन हैमरेज के बाद लकवा मार गया था. वह पूरी तरह से अपने परिवार के लोगों पर निर्भर है. इस दौरान उसकी पत्नी ने गुजारा भत्ते की मांग करते हुए कोर्ट में दावा किया कि उसका पति पूरी तरह से स्वस्थ है.

5
716 views