
कानपुर में कार सवारों ने 2 दरोगा- होमगार्ड को रौंदा: एक सी 10 फीट दूर गिरा; आरोपी तीन बैरियर तोड़कर भाग निकले
कानपुर में कार सवारों ने 2 दरोगा- होमगार्ड को रौंदा: एक सी 10 फीट दूर गिरा; आरोपी तीन बैरियर तोड़कर भाग निकले
कानपुर में कार सवारों की दबंगई सामने आई है। कार ड्राइवर ने 2 दरोगा और एक होमगार्ड को रौंद दिया। टक्कर से दरोगा और होमगार्ड 10 फीट दूर जा गिरे। इससे दरोगा का बायां पैर टूट गया और होमगार्ड गंभीर घायल है। वहीं, दूसरे दरोगा को हल्की चोटें आईं हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। कोहना थाना प्रभारी गंगा बैराज पर फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। आरोपियों ने पुलिसवालों को टक्कर मारी और तीन बैरिकेड्स तोड़ते हुए भाग निकले। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। जिसकी मदद से आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।
कार सवार ने अचानक बढ़ा दी स्पीड
कोहना थाने के प्रभारी प्रतीक सिंह मंगलवार रात गंगा बैराज अटल घाट के पास फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। उनके साथ अटल घाट चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी थे। शाम करीब साढ़े 6 बजे नवाबगंज से गंगा बैराज की तरफ जा रही एक कार को पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया।
कार सवार ने पहले तो स्पीड धीमी की, फिर अचानक रफ्तार बढ़ा दी। कार सवार ने सड़क पर लगे लोहे के 3 बैरियर को टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया। सामने आए पुलिस कर्मियों को भी टक्कर मारकर रौंद दिया और भाग निकले। हादसे में कोहना थाने में तैनात दरोगा पूरन सिंह का बायां पैर टूट गया।
इसके साथ ही होमगार्ड हरि प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी घायल हो गए।
पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, मगर पकड़ नहीं पाए हादसे के बाद मौके पर मौजूद कोहना थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ कार सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो भाग निकले। दूसरी तरफ घायल पुलिस कर्मियों को उनके साथियों हैलट अस्पताल में एडमिट कराया है। तीनों पुलिस कर्मियों का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कार सवार बिठूर की तरफ हाईवे से भाग निकले
एसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया- एसओ कोहना चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काली गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। कार सवारों ने जिकजैक स्टाइल में लगे लोहे के बैरियर के साथ पुलिस कर्मियों को टक्कर मारी और बिठूर की तरफ हाईवे से भाग निकले।
प्राथमिक जांच में लग रहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग कार में थे, जो कोई वारदात को अंजाम देकर जा रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने टक्कर मारते हुए भाग निकले। कार सवारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।