logo

मनरेगा में भारी अनियमितता, एक ही TCB पर बार-बार निकासी का आरोप

हजारीबाग जिला के दारु
प्रखंड क्षेत्र के पुनाई पंचायत के जरगा में मनरेगा योजना के तहत गंभीर अनियमितताओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक ही TCB (तकनीकी स्वीकृति/कार्य) के नाम पर बार-बार नवीनीकरण एवं सौंदरीकरण दिखाकर लगातार सरकारी राशि की निकासी की जा रही है। जबकि जमीनी स्तर पर न तो नया कार्य दिखाई देता है और न ही किसी प्रकार का वास्तविक सुधार।

इसके साथ ही मनरेगा कार्यों में वास्तविक मजदूरों से काम नहीं कराया जा रहा है। आरोप है कि फर्जी लेबर कार्ड और मास्टर रोल के माध्यम से मजदूरी की राशि निकाली जाती है। यह पूरी प्रक्रिया बिचौलियों द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें स्थानीय स्तर पर मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है।

इस प्रकार की अनियमितताओं से न केवल सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि वास्तविक जरूरतमंद मजदूरों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। यदि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, तो बड़े पैमाने पर वित्तीय घोटाले का खुलासा हो सकता है।

— संतोष प्रसाद

12
552 views