logo

विशेष गहन पुनरीक्षण -2026 के तहत स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

प्रारूप निर्वाचक नामावली की प्रतियां राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को वितरित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक एनआईसी कक्ष, मुरैना में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली की हार्डकॉपी एवं सॉफ्टकॉपी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत 23 दिसम्बर 2025 की स्थिति में मुरैना जिले में कुल 13 लाख 70 हजार 452 मतदाता दर्ज हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है-03 सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2,26,418, 04 जौरा में 2,47,291, 05 सुमावली में 2,35,682, 06 मुरैना में 2,17,184, 07 दिमनी में 2,19,753 तथा 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 2,24,124 मतदाता शामिल हैं।
बैठक में जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के पश्चात हुई वृद्धि की जानकारी भी दी गई। पूर्व में जिले में कुल 1711 मतदान केन्द्र थे। 1200 से अधिक मतदाता वाले केन्द्रों के विभाजन के पश्चात आयोग द्वारा 187 नवीन मतदान केन्द्रों को अनुमोदन प्रदान किया गया है, जिससे अब जिले में कुल 1898 मतदान केन्द्र हो चुके हैं।
यह भी अवगत कराया गया कि दावे-आपत्ति दर्ज करने की अवधि 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इसके साथ ही नोटिस जारी कर सुनवाई एवं दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया 23 दिसम्बर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक संपन्न की जाएगी। दावे-आपत्तियों पर अंतिम निर्णय ईआरओ द्वारा लिया जाएगा। निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में 30 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील तथा तत्पश्चात 30 दिवस के भीतर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष द्वितीय अपील की जा सकेगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जांगिड ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत जिले में पूरी गहनता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया है। राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) द्वारा भी सतत और सक्रिय सहभागिता निभाई गई है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का सूक्ष्म अध्ययन करें तथा नवीन मतदान केन्द्रों पर शीघ्र बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षणदृ2026 के पारदर्शी एवं व्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन की सराहना की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, ईआरओ एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Election Commission of India #JansamparkMP #morena2025

52
743 views