कोहरे मे लिपटा झालावाड़
झालावाड़ l आज बुधवार कश्मीर मे हुई बर्फ बारी से राजस्थान झालावाड़ का तापमान 11 डिग्री तक गिर गया जिससे गलन बढ़ गयी कोहरे की चपेट मे आया झालावाड़ l मंगलवार को तापमान 2 डिग्री गिरा था सूरज निकलने के बाद भी वाहनों की लाईट जला कर चल रहे है मौसम विभाग का कहना है आने वाले दिनों मे तापमान मे और गिरावट आएगी
न्यूज़, मोहम्मद इमरान झालावाड़