
जिला प्रशासन द्वारा कैलारस तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
जिला प्रशासन द्वारा कैलारस तहसील अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
शासकीय विद्यालयों एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों के परिसरों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशों के पालन में कैलारस तहसील अंतर्गत सार्वजनिक एवं शासकीय परिसरों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही मंगलवार को की गई। यह कार्यवाही तहसीलदार कैलारस नरेश शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
कार्यवाही के दौरान शासकीय विद्यालय कुर्रावली, उपस्वास्थ्य केन्द्र नेपरी, उपस्वास्थ्य केन्द्र कुटरावली, उपस्वास्थ्य केन्द्र कोढेरा एवं शासकीय विद्यालय मामचौन के परिसरों से अतिक्रमण हटाया गया। कलेक्टर द्वारा पूर्व में निर्देश दिए गए थे कि जिले की शासकीय संस्थाओं—विशेषकर विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों—के परिसरों में किए गए अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए, ताकि आमजन को सुचारु एवं सुरक्षित सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में तहसीलदार कैलारस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए ग्राम कुर्रावली, मामचौन, नेपरी, कुटरावली, कोढेरा एवं मालीबाजना में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
तहसीलदार श्री नरेश शर्मा ने बताया कि तहसील कैलारस क्षेत्र में शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि शासकीय परिसरों का उपयोग अपने मूल उद्देश्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जा सके।
-
#JansamparkMP #morena2025 #morena