श्यामपुर के बैटरी फार्म का सागर बना आर्मी ऑफिसर 🇮🇳
श्यामपुर क्षेत्र के बैटरी फार्म में कार्य करने वाले सागर सेमवाल ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। सागर की इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सागर सेमवाल की सफलता बाकी युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। सीमित संसाधनों और साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर सेना में अधिकारी बनना यह साबित करता है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
सागर सेमवाल के पिता ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से मुसानकरी गांव, पट्टी ढूंगमालधार, ब्लॉक जाखनीधार, जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में गर्व और खुशी का माहौल है।
ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने सागर सेमवाल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता आने वाली पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी।