logo

कड़क ठंड में भी नहीं रुकी सफाई | धोरैया में चला बड़ा स्वच्छता अभियान | Banka Bihar News

बिहार के बांका जिला अंतर्गत धोरैया प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली। धोरैया प्रखंड की घसिया एवं कुर्मा पंचायत में शुक्रवार को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वच्छता पर्यवेक्षक मुकेश यादव एवं हिमांशु कुमार ने किया।
स्वच्छता अभियान के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क से लेकर माता शीतला मंदिर तालाब पोखर, धोरैया प्रखंड परिसर एवं ब्लॉक बाउंड्री क्षेत्र तक व्यापक साफ-सफाई की गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, तालाब किनारे, रास्तों एवं परिसर में फैले कचरे को हटाकर स्वच्छ वातावरण बनाने का प्रयास किया गया।
स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने अभियान में शामिल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और गंदगी न फैलाने की अपील की।
इस अभियान से क्षेत्र में साफ-सफाई के प्रति सकारात्मक संदेश गया है और आमजन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाने चाहिए।

रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी।
ऑल इंडिया मीडिया संगठन
जन जन की आवाज
जय हिंद जय भारत🇳🇪

17
2533 views