logo

1100 तुलसी माता की शोभायात्रा निकाल मनाया जायेगा तुलसी पूजन महोत्सव


राष्ट्रीय भगवा सेना की प्रदेश कार्यालय , शिवपुरा पर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने की तथा संचालन प्रदेश संगठन संयोजक महेश गिरी गोस्वामी ने किया। बैठक में 25 दिसम्बर गुरुवार को आयोजित तुलसी पूजन महोत्सव की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भगवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि 25 दिसम्बर का हिन्दू समाज के लिये धार्मिक महत्व हे इस दिन सनातनी हिन्दू समाज तुलसी माता का पूजन करता हे। परन्तु कालान्तर में ये पर्व विलुप्त हो गया है। इसी परम्परा को पुनः प्रचलित करने की दृष्टी सें 25 दिसम्बर को कोटा में सामूहिक तुलसी पूजन जड़ के बालाजी धाम दशहरा मैदान में किया जायेगा। तुलसी पूजन कार्यक्रम के पूर्व प्रातः 10 बजे तीन बत्ती चौराहा सें शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जिस में ग्यारह सौ महिलायें तुलसी के पौधों को सिर पर धारण कर चलेंगी। एवं तुलसी के पौधों का वितरण किया जाएगा। एवँ पुरुष महिलाएं भगवा ध्वज लिये चलेंगे । शोभायात्रा तीनबत्ती चौराहे सें बसन्त विहार, छोटा चौराहा दादाबाड़ी , बड़ा चौराहा ,सीएडी चोराहे पर होती हुई रामद्वारा के पास जड़ के बालाजी धाम दशहरा मैदान पहुंचेगी । जहां पर सामूहिक तुलसी पूजन होगा तथा सन्त महात्माओं के प्रवचन व प्रसाद वितरण के बाद समापन होगा।

0
332 views