सेव अरावली अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित
सेव अरावली अभियान के अंतर्गत वेदिका पब्लिक स्कूल द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे अत्यंत आवश्यक हैं और इनके संरक्षण के बिना भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” और “अरावली बचाओ” जैसे नारों की तख्तियों को लेकर के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य अरावली पर्वतमाला के संरक्षण और अधिकाधिक वृक्षारोपण के प्रति जनभागीदारी बढ़ाना रहा।