गाजियाबाद: जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ की संवेदनशील पहल, जनसुनवाई में गरीब किसान को दी ₹5100 की सहायता
गाजियाबाद में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए ग्राम जलालाबाद निवासी एक गरीब किसान की पीड़ा को गंभीरता से सुना। किसान के बकाया बिजली बिल की समस्या सामने आने पर जिलाधिकारी ने अपनी ओर से ₹5100/- की सहायता राशि प्रदान कर उसे तत्काल राहत पहुँचाई।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे भी जरूरतमंद किसान की सहायता हेतु आगे आएँ और सामाजिक सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत करें।
यह कदम प्रशासन की संवेदनशीलता, जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता तथा मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है।