logo

कमिश्नरेट गाजियाबाद में उपनिरीक्षकगण हेतु इन्वेस्टमेंट एवं फाइनेंस मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कमिश्नरेट गाजियाबाद में नियुक्त उपनिरीक्षकगण के लिए इन्वेस्टमेंट एवं फाइनेंस मैनेजमेंट (Investment & Finance Management) विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 23.12.2025 को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, सिहानी गेट में किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षित निवेश, बचत योजनाएं, बैंकिंग उत्पाद, डिजिटल बैंकिंग, बीमा, पेंशन योजनाएं तथा भविष्य की आर्थिक योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वित्तीय रूप से जागरूक बनाना तथा उन्हें सही और सुरक्षित आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों ने यह भी बताया कि नियमित आय में संतुलित निवेश कर भविष्य को किस प्रकार सुरक्षित बनाया जा सकता है तथा वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के प्रभावी उपाय क्या हैं। प्रशिक्षण में शामिल उपनिरीक्षकगण द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विशेषज्ञों ने सरल एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कर्मियों के व्यक्तिगत एवं पारिवारिक जीवन को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ उनके आर्थिक सशक्तिकरण एवं कार्यक्षमता में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा पुलिस कर्मियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में इस प्रकार के उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।
UP Police 🚓

6
189 views