logo

अमरोहा में फास्ट फूड बना मौत की वजह, 16 वर्षीय छात्रा की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां अत्यधिक फास्ट फूड का सेवन एक 16 वर्षीय छात्रा की मौत का कारण बन गया। परिजनों के अनुसार छात्रा को पहले अचानक तेज पेट दर्द हुआ, जिसके बाद हालत बिगड़ती चली गई।
जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की आंतें बुरी तरह प्रभावित होकर आपस में चिपक गई थीं। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) रेफर किया गया, जहां लंबे इलाज के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
एम्स के चिकित्सकों का कहना है कि लगातार और अधिक मात्रा में फास्ट फूड खाने से आंतों की स्थिति बेहद खराब हो गई थी, जिससे यह जानलेवा स्थिति उत्पन्न हुई।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों और युवाओं को फास्ट फूड से दूरी बनाने और संतुलित एवं पौष्टिक आहार अपनाने की सलाह दी है। यह मामला अभिभावकों के लिए भी चेतावनी है कि बच्चों की खानपान की आदतों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
#AIIMS #Amroha #FastFood #HealthAlert

15
795 views