logo

सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल के विंटर कार्निवल में अतुल जैन जी की गरिमामयी सहभागिता

गाजियाबाद के प्रतिष्ठित सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में आयोजित विंटर कार्निवल कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री महेंद्र अग्रवाल जी के स्नेहपूर्ण आमंत्रण पर अतुल जैन जी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान अतुल जैन जी ने मेधावी एवं विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर श्री अखिल अग्रवाल जी एवं माननीय कुलपति महोदय द्वारा अतुल जैन जी को प्रदान किए गए सम्मान हेतु उन्होंने आभार व्यक्त किया।
अतुल जैन जी ने इस सफल, प्रेरणादायी एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

9
448 views