
पुलिस के अनुसार ग्राइंडर से काटी लाश., धड़ नाले में फेंका, बाकी टुकड़े गंगा में बहाए... मेरठ में हुए नीले ड्रम कांड से भी ज्यादा खौफ़नाक घटना
पुलिस के अनुसार ग्राइंडर से काटी लाश., धड़ नाले में फेंका, बाकी टुकड़े गंगा में बहाए... मेरठ में हुए नीले ड्रम कांड से भी ज्यादा खौफ़नाक घटना पत्नी रूबी ने प्रेमी गौरव संग पति राहुल की हत्या की.....!
आज की नारी इतनी शक्तिशाली हो गई है ऐसी निमर्म हत्या भी कर लेती है ? पसंद नहीं था तो अलग हो जाती तलाक दे देती.....!
रिश्तों की आड़ में पनपता धोखा जब क्रूरता में बदल जाए, तो इंसानियत शर्मसार हो जाती है।
बच्चों के बयान से सच सामने आना बताता है कि अपराध कितना भी शातिर हो, छुपता नहीं।
कानून अपना काम करेगा, लेकिन सवाल यही है....
संभल में रुबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल पर हथौड़े और रॉड से ताबड़तोड़ वार कर जान ली, फिर एंगल ग्राइंडर से लाश को कई टुकड़ों में काट दिया।
गर्दन, हाथ और पैर अलग किए गए। फिर पहचान मिटाने की नीयत से धड़ नाले में फेंक दिया, जबकि कटे हुए अंग राजघाट ले जाकर गंगा में बहा दिए गए.....
आख़िर ऐसे खौफनाक अपराधों की जड़ में क्या है, और इन्हें रोका कैसे जाए...?”
UP के मेरठ में हुए सनसनीखेज 'मुस्कान कांड' की यादें अभी धुंधली भी नहीं हुई थीं कि संभल के चन्दौसी में वैसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली नृशंसता सामने आई है। यहां भी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल अपने पति राहुल की हत्या की, बल्कि शव को बेरहमी से काटकर टुकड़ों में बांट दिया। इन टुकड़ों को काली पॉलीथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया। पुलिस ने युवक की पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों के बयान से क़त्ल का राज़ खुला....
#Aima media reporting #y
Aamir mehfooz khan