logo

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर चुनाव परिणाम घोषित

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर चुनाव परिणाम घोषित

अध्यक्ष पद पर अभय राज़ सिंह, सचिव जंग बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव हुए निर्वाचित

मीरजापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मीरजापुर के वार्षिक चुनाव वर्ष 2026 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें अध्यक्ष पद पर अभयराज सिंह, सचिव पद पर जंग बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव, उपसचिव (प्रशासन) पद पर दिलीप कुमार पांडेय, उपसचिव (प्रकाशन) पद पर नीरज कुमार तिवारी, उपसचिव (पुस्तकालय) पद पर अखिलेश कुमार आहारी तथा लेखा निरीक्षक पद पर इरशाद अहमद निर्वाचित घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर अभयराज सिंह को 740 मत मिले जबकि उपविजेता उमाकांत पांडेय को 668 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर जंग बहादुर सिंह को 880 तथा उपविजेता गणेश दत्त तिवारी को 672 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव को 1273 तथा उपविजेता सुनील कुमार जायसवाल को 644 मत प्राप्त हुए। उपसचिव (प्रशासन) पद पर दिलीप कुमार पांडेय को 981 तथा उपविजेता सुरेश कुमार को 911 मत मिले। उपसचिव (प्रकाशन) पद पर नीरज कुमार तिवारी को 1041 तथा उपविजेता अमरेश सोनकर को 858 मत प्राप्त हुए। उपसचिव (पुस्तकालय) पद पर अखिलेश कुमार आहारी को 1167 तथा उपविजेता प्रदीप कुमार मिश्र को 733 मत मिले। लेखा निरीक्षक पद पर इरशाद अहमद को 837 तथा उपविजेता ओंकार नाथ दुबे को 723 मत प्राप्त हुए। मतदान में कुल 2195 मतदाताओं में से 1935 अधिवक्ताओं ने भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया इल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र श्रीवास्तव तथा सदस्य कमला प्रसाद श्रीवास्तव, गुरुदत्त सिंह, आशा प्रसाद सिंह और गिरजा प्रसाद सिंह, विवेक चंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई, जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

7
472 views