logo

प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय कार्यकारणी का हुआ विस्तार क्रांतिकारी प्रेस व समाजसेवियों की एकजुटता की मजबूत गूंज -

प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय कार्यकारणी का हुआ विस्तार


एस के रूप अध्यक्ष , अजय गुप्ता व प्रदीप पाटेकर उपाध्यक्ष, आदित्य नंदन महासचिव

राजन पाण्डेय कोरिया व एम सी बी जिले के होंगे प्रभारी

क्रांतिकारी प्रेस व समाजसेवियों की एकजुटता की मजबूत गूंज - कोरिया की जिला स्तरीय कार्यकारणी हुई गठित



कोरिया। प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ इकाई) की कोरिया जिला स्तरीय बैठक कटगोड़ी रेस्ट हाउस, आनंदपुर नर्सरी में अत्यंत ऊर्जा और संकल्प के साथ आदित्य गुप्ता के अध्यक्षता व मार्गदर्शन में हुई थी जिसमे संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में दूसरी बैठक कर पत्रकारों और समाजसेवियों की एकजुट आवाज़ के साथ कोरिया जिले के कार्यकारिणी का गठन किया गया।

कार्यकरणी गठन उपरांत संगठन विस्तार, पत्रकार सुरक्षा, मीडिया की चुनौतियों तथा सामाजिक सहभागिता पर गहन चर्चा हुई। बैठक में सिर्फ पत्रकार ही नहीं, बल्कि कोरिया जन सहयोग समिति के पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि पत्रकारिता और समाज सेवा—दोनों मिलकर ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शक्ति रखते हैं।

बैठक को आदित्य गुप्ता अम्बिकापुर, एस के रूप राजन पाण्डेय प्रदीप पाटेकर अजय गुप्ता एहसानुल हक सहित अधिवक्ता जयचन्द सोनपाकर ने सबोधित किया और सभी ने अपने अनुभवों को साझा किया, इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित करने, खबरों के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के निराकरण सहित पत्रकारों की समस्याओ और उत्पीड़न के मामले एक जुटता की बात प्रमुख रही,


बैठक में आदित्य गुप्ता अम्बिकापुर एस.के. रूप – संपादक, अजय गुप्ता,राजन पांडेय प्रदीप पाटेकर
सतीश पटेल आदित्य गुप्ता,रुद्र प्रताप सिंह रवि प्रसाद, अनिल दुबे (सोनहत) एहसानुल हक नीलेश सोनी एहसानुल हक अधिवक्ता जयचंद सोंपाकर शामिल हुए , वही कोरिया जन सहोयग समिति से अध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े, राजकुमार साहू, जयप्रकाश राजवाड़े, बालकरण सोनपाकर, उमा शंकर राजवाड़े, बलबीर पोषम, संतोष कुमार, अजय राजवाड़े, नीलेश साहू सहित कई पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अंत मे आदित्य गुप्ता ने कहा कि आज जब संवाद की भाषा बदल रही है, सूचना का प्रवाह तेज हो रहा है, और चुनौतियाँ पहले से अधिक जटिल हो चुकी हैं ऐसे समय में पत्रकारों का संगठित होना किसी क्रांति से कम नहीं।

अध्यक्षता कर रहे आदित्य गुप्ता जी सहित सभी सदस्यों ने यह स्पष्ट किया कि मजबूत संगठन ही पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, उनके हितों की सुरक्षा और समाज में उनकी भूमिका को और अधिक प्रभावी बना सकता है।

इस बैठक की सबसे सकारात्मक पहल यह रही कि कोरिया के बाद एमसीबी जिले की नई कार्यकारिणी के गठन को तुरंत आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। एक सशक्त कार्यकारिणी न केवल क्षेत्रीय पत्रकारिता को दिशा देगी, बल्कि युवा और अनुभवी साथियों को एक समान मंच भी प्रदान करेगी।

कोरिया जन सहयोग समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने इस संवाद को और व्यापक बनाया। यह साबित करता है कि जब मीडिया और समाज साथ खड़े होते हैं, तब विकास, सत्य और न्याय की राह और भी सरल हो जाती है।

उन्होंने कहा कि आज जरूरत सिर्फ तकनीकी सुधार या संसाधनों की नहीं, बल्कि पत्रकारों के बीच एकता, पारदर्शिता और सकारात्मक नेतृत्व की है। यह बैठक उसी दिशा में एक कदम नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है।

“संगठन जितना मजबूत होगा, पत्रकारिता उतनी ही विश्वसनीय होगी।” ऐसे प्रयासों से न सिर्फ मीडिया का मनोबल बढ़ता है बल्कि समाज में सार्थक परिवर्तन की संभावनाएँ भी जन्म लेती हैं। उम्मीद है कि ये संवाद आगे चलकर कई रचनात्मक प्रयासों का बीज बोएंगे और कोरिया जिले में पत्रकारिता नई ऊंचाइयाँ छुएगी।

बैठक में संपादक संवर्त कुमार ‘रूप’ ने मनोनीत जिलाध्यक्ष सम्वर्त कुमार रूप ने उपस्थित पत्रकारगण और समाजसेवी संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन आप अपना कर्म करते रहिए फल की चिंता के बगैर। आपका कर्म ही आपका स्थायित्व है आज जरूरत है वॉच डाक पत्रकारिता की। एडवोकेसी पत्रकारिता की । पत्रकारिता का दायित्व ही है उन बिंदुओं को उजागर करें जो अत्यधिक जरूरी है।

साथ ही कार्य पूर्ण होने तक वॉच डाक पत्रकारिता का कार्य करें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में आपका लेखन आपकी वक्ता शैली ही आपको प्रत्येक वर्ग में अपना एक अलग स्थान बनाकर देगी जरूरी है कि आप खुद पर पहले कार्य करें।स्वाध्याय बहुत जरूरी है अच्छा पढ़ने वाला ही अच्छा वक्ता बन सकेगा अच्छा लिख सकेगा और समाज के लिए कुछ कर सकेगा।


राजन पाण्डेय व अजय गुप्ता ने कहा कि मीडिया की क्रांति—संगठन की शक्ति के साथ आज की बैठक ने साबित कर दिया कि “जब पत्रकार और समाज एक साथ खड़े होते हैं, तब बदलाव सिर्फ संभव नहीं—अपरिहार्य हो जाता है।”

प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन एवं टीम ऑफ़ द एक्टिविस्ट का लक्ष्य सिर्फ पत्रकारों के हक़ की लड़ाई नहीं, बल्कि न्याय, पारदर्शिता और सामाज के बढोत्तरी की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।

उन्होंने संगठन के सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति, सुझाव और समर्थन इस मिशन को नई दिशा देते हैं एकजुटता ही क्रांति है — और क्रांति ही परिवर्तन का मार्ग

*कोरिया जिले की कार्यकारणी*
जिला प्रभारी –राजन पाण्डेय
जिला अध्यक्ष – एस के रुप
जिला उपाध्यक्ष – अजय गुप्ता
जिला उपाध्यक्ष - प्रदीप पाटेकर
जिला महासचिव –आदित्य गुप्ता
जिला सचिव – एहसानुल हक
जिला सह सचिव – मनीष सिंह
जिला प्रवक्ता –उद्देश्य साहू
जिला मीडिया प्रभारी – प्रफुल पाण्डेय
जिला तकनीकी प्रभारी –राजकुमार साहू
जिला कानूनी सलाहकार – अधिवक्ता रजा अंसारी , अधिवक्ता जयचन्द सोनपाकर,
जिला कार्यक्रम प्रमुख – पुष्पेंद्र राजवाड़े

*कार्यकारणी सोनहत (खंड / ब्लॉक स्तर)*

ब्लॉक प्रभारी –सतीश पटेल
ब्लॉक अध्यक्ष – रुद्र प्रताप सिंह
ब्लॉक उपाध्यक्ष – एहसानुल हक
ब्लॉक उपाध्यक्ष - विजय साहू
ब्लॉक महासचिव –संतोष साहू
ब्लॉक सचिव – नीलेश सोनी
ब्लॉक सह सचिव – रवि प्रसाद
ब्लॉक मीडिया प्रभारी – राजू साहू
ब्लॉक तकनीकी प्रभारी – अवध यादव
ब्लॉक कानूनी सलाहकार – संजय साहू
ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य –
शब्बीर मोमिन
देवी प्रसाद
अवध यादव
राजकुमार साहू
जय प्रकाश राजवाड़े
बालकरण सोनपाकर
जनहित की खबरों को दिखाना
खबर/जन-जन की आवाज

11
420 views