
टमाटर से भरा ट्रक पलटा, आग लगी , 89 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद ।
बालेसर/जोधपुर।
बालेसर थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे देवगढ़ भानगढ़ सरहद में सोमवार रात्रि को डिवाइडर से टकराकर टमाटर से भरा ट्रक पलटने एवं आग लगने के मामले में पुलिस ने ट्रक में से 89 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।
थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि एक ट्रक टमाटर से भरा हुआ सोमवार भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर रात्रि करीब 11:30 बजे गुजरात से पंजाब की तरफ जा रहा था। देवगढ़ भानगढ़ से आगे करीब 5 किलोमीटर ओसियां की तरफ थाना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर ट्रक पलटी खा गया। ट्रक पलटते ही ट्रक की डीजल की टंकी में आग लग गई तथा देखते ही देखते आज में पूरे ट्रक को घेर लिया। ट्रक पलते एवं आग लगने से चालक तो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके फरार हो गया। पुलिस को सूचना पर थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी मय पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभाला एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जोधपुर शास्त्री नगर से रात्रि को दमकल की गाड़ियां पहुंचने पर रात्रि करीब 2:00 बजे तक आग़ पर काबू पाया। ट्रक में टमाटर के प्लास्टिक के कैरेट में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुआं ही धुआं हो गया एवं सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने रात भर वहीं पहरा देकर भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात को व्यवस्थित किया।
89 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद वही इस ट्रक में आगजनी में सवेरे जब पुलिस ने ट्रक में जले हुए सामान को खंगाला तो डोडा पोस्त का चूरा नजर आया। तब पुलिस ने सावधानी से तलाश की तो टमाटर के कार्टून के बीच अवैध डोडा पोस्त मिला। काफी तो जल गया था लेकिन करीब 89 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। इस घटना पर बालेसर पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह उज्ज्वल ने भी रात्रि को मौका निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए!
ट्रक मालिक खिलाफ मामला दर्ज ।थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि जले हुए ट्रक में अवैध डोडा पोस्त मिलने पर ट्रक नंबर की जांच के बाद ट्रक मालिक जालोडा फलोदी निवासी संजय बिश्नोई पुत्र भूराराम बिश्नोई के एवं ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज जांच शुरू की है।