Prayagraj: करछना के भीरपुर चौकी अंतर्गत सोमवार देर शाम बदमाशों ने आभूषण व्यापारी चंदन सोनी को गोली मारकर सोना-चांदी लूट लिया
करछना के मझुआ गांव में स्वर्णकार चंदन सोनी को गोली मारकर सोना चांदी लूटने की सूचना पर पहुंचे डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव, एक संदिग्ध को भी पुलिस ने उठाया. सोमवार की रात पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगालती रही. जांच पड़ताल के लिए कई टीमें भी गठित की गईं. घायल कारोबारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का है.