logo

यूथ कनेक्ट एवं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित

23_12_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_03

---------------------------------------

यूथ कनेक्ट एवं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित

फ़ोटो संलग्न

राजसमंद। युवा साथी केन्द्र, उदयपुर द्वारा सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाथद्वारा में आयोजित यूथ कनेक्ट एवं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विक्रम जी गुप्ता, उप शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार उपस्थित रहे।

इस एक घंटे के कार्यक्रम में राजस्थान युवा नीति 2025 पर जागरूकता सत्र के साथ आइस-ब्रेकर, करियर क्विज जैसी गतिविधियों ने छात्रों में उत्साह भरा।श्री गुप्ता ने अतिथि के रूप में विशेष संबोधन देकर युवाओं को नीति के लाभों एवं करियर अवसरों से अवगत कराया।

23 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे आयोजित कार्यक्रम में स्वागत सत्र के बाद युवा नीति 2025 का परिचय एवं ऊर्जावान सत्र आयोजित हुआ। युवा साथी केन्द्र की टीम ने आइस-ब्रेकर एवं करियर क्विज के माध्यम से छात्रों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।

मुख्य अतिथि श्री विक्रम जी गुप्ता ने 10 मिनट के संबोधन में युवा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश व्यास, प्रोजेक्ट प्रभारी, युवा साथी केंद्र एवं श्री नरेश कलाल, केंद्र समन्वयक, उदयपुर ने किया।

सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय के छात्रों ने संस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं को आगे के अवसरों के लिए प्रोत्साहित किया गया।
------------------------
--
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद-313324

0
0 views
4 comment  
  • Ramdas Baleram Jaiswal

    7371

  • Ramdas Baleram Jaiswal

    Dr Ramdas jaiswal Room 207 Dosti Faloretine Building Bas Depot Behind Antophill mumbai 400037

  • Ramdas Baleram Jaiswal

    7371

  • Ramdas Baleram Jaiswal

    Dr Ramdas jaiswal