
मास्टर पीस ए मास्टर प्लान का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर
मुंबई : पिछले दिनों मास्टर पीस अवॉर्ड विनिंग सस्पेंस थ्रिलर शॉर्ट फिल्म ए मास्टर प्लान का इंप्पा, अंधेरी में भव्य वर्ल्ड प्रीमियर हुआ जिसमें बॉलीवुड की नामी fc हस्तियां शामिल हुई। कई बड़ी फिल्मों के नामचीन डिस्ट्रीब्यूटर देवेंद्र शाह को फिल्म काफी पसंद आई । सस्पेंस और स्क्रीनप्ले की उन्होंने ज़म कर तारीफ की । भाभी और अनेकों सीरियल के प्रोड्यूसर अशोक शेखर ने उत्तम फिल्म बनाने के लिए लेखक निर्माता निर्देशक राजेश को आशीर्वाद दिया । नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म ए वेडनसडे के प्रोड्यूसर अंजुम रिज़वी ने फिल्म की भूरी भूरी प्रशंसा की । फिल्म प्रोड्यूसर अशोक जैन ने राजेश को अच्छी सार्थक फिल्म बनाने के लिए बधाई दी । बिजनेसमैन राजेश टावरी काफी आशान्वित नज़र आए । बॉलीवुड की कई हस्तियों ने एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और पूरी टीम की तारीफ की ।
फिल्म बेहद चुस्त प्रॉमिसिंग और कड़क है । पूरी फिल्म को देखते समय पलक झपकने का भी मौका नहीं मिलता है । ट्विस्ट और टर्न इस फिल्म की खासियत है जो अंत तक बांधे रखती है । फिल्म में बहुत बड़ा मैसेज भी दिया गया है ।
फिल्म के मुख्य कलाकार पंकज मेहता, बिरेंद्र गुप्ता है । एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर राजेश टावरी, क्रिएटिव हेड राजीव पाटिल, कैमरामैन सप्तऋषि प्रतिम दास, एडिटर शानू कोरी, एसोसिएट डायरेक्टर अभिषेक सम्राट, पब्लिसिटी हेड डी. पी. सिंह हैं।
शॉर्ट फिल्म ए मास्टर प्लान की अवधि 18 मिनट की है और 21 दिसंबर को यह फिल्म यूट्यूब चैनल वॉक अलोन क्रिएशन पर रिलीज़ हो चुकी है । लेखक निर्माता निर्देशक राजेश फिल्म के रिस्पॉन्स से कॉफी उत्साहित हैं । बता दें कि सोनी टीवी के चर्चित सीरियल सीआईडी से करियर की शुरुआत करने वाले राजेश के कई उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें प्रमुख है लव का नो फुल स्टॉप, विहान मर्डर केस, जांबाज कातिल 87।
राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बहुत जल्द वेब सीरीज़ और फीचर फिल्म लाने वाले हैं । शॉर्ट फिल्म ए मास्टर प्लान यूट्यूब चैनल वॉक अलोन क्रिएशन पर देखी जा सकती है ।