
वार्षिक फाइलिंग में MCA पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के कारण पेशेवरों को कठिनाइयों का सामना
वार्षिक फाइलिंग में MCA पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के कारण पेशेवरों को कठिनाइयों का सामना वर्तमान में MCA Ministry of Corporate Affairs पोर्टल पर लगातार तकनीकी समस्याएँ देखी जा रही हैं , जिसके कारण वार्षिक फाइलिंग एवं अन्य वैधानिक अनुपालनों को समय पर पूरा करना अत्यंत कठिन हो गया है ।
इन तकनीकी बाधाओं के चलते प्रैक्टिस कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट CA , कंपनी सेक्रेटरी CS , कॉस्ट अकाउंटेंट CMA एवं अधिवक्ताओं को अपने क्लाइंट्स—विशेषकर स्टार्टअप्स , MSMEs , कंपनियों एवं LLPs—को समय पर सहायता प्रदान करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पोर्टल की सुस्त कार्यप्रणाली , बार-बार लॉग-आउट होना , फॉर्म सबमिशन में त्रुटियाँ , भुगतान असफल होना तथा SRN जनरेट न होना जैसी समस्याओं के कारण अनुपालन में अनावश्यक विलंब हो रहा है , जबकि इसमें पेशेवरों या कॉरपोरेट्स की कोई गलती नहीं है ।
इसके बावजूद यदि नियत तिथियों में कोई राहत नहीं दी जाती है , तो कंपनियों , LLPs तथा पेशेवरों पर भारी पेनल्टी एवं अतिरिक्त शुल्क Additional Fees का अनुचित बोझ पड़ेगा , जो न्यायसंगत नहीं है ।
अतः सार्वजनिक हित एवं न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए यह विनम्र अनुरोध है कि
👉 वार्षिक फाइलिंग एवं अन्य वैधानिक फाइलिंग्स की नियत तिथियाँ आगे बढ़ाई जाएँ , 👉 ताकि पेशेवर बिना तकनीकी बाधाओं के अनुपालन सुनिश्चित कर सकें , 👉 और अनावश्यक दंड से कॉरपोरेट्स को बचाया जा सके ।
यह राहत न केवल पेशेवर समुदाय के लिए , बल्कि Ease of Doing Business के उद्देश्य को भी सशक्त करेगी ।