logo

पूर्णिया में मोमो में प्रतिबंधित मांस की अफवाह से बवाल, मामला निकला झूठा

पूर्णिया में मोमो में प्रतिबंधित मांस की अफवाह से बवाल, मामला निकला झूठा

फास्ट फूड दुकान में तोड़फोड़ व आगजनी, एक गिरफ्तार**

पूर्णिया/संवाददाता:
पूर्णिया शहर के रामबाग चौक पर शुक्रवार को मोमो में प्रतिबंधित मांस होने की अफवाह को लेकर भारी बवाल हो गया। अफवाह के आधार पर कुछ असामाजिक तत्वों ने एक फास्ट फूड दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और बाद में आग के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस जांच में यह आरोप पूरी तरह झूठा पाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोगों ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया कि मोमो विक्रेता कई महीनों से प्रतिबंधित मांस का उपयोग कर रहा है। यह खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई, जिसके बाद उग्र भीड़ ने दुकान पर धावा बोल दिया और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के दौरान पुलिस की एक गाड़ी भी मौके से गुजरी, लेकिन स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सका। बाद में डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची, बावजूद इसके उपद्रवियों ने ठेले में आग लगा दी। घटना के समय दुकान संचालक किसी तरह जान बचाकर मौके से फरार हो गया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। प्रारंभिक जांच में दुकान से किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित मांस के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य उपद्रवियों की पहचान कर रही है। साथ ही उन संगठनों और व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश की।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

5
62 views