logo

संगीत मंच परिवार संस्थान द्वारा अलविदा 2025 एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम सम्पन्न ।

झालावाड़ 23 दिसंबर। संगीत मंच परिवार संस्थान,झालावाड़ द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2025 को रात्रि 08ः00 बजे निजी आवास पर एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्था के कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ,सुरेन्द्र कुमार गौतम एवं सहसचिव राकेश अग्रवाल ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत भजन गायक रामलखन ने गणेश वन्दना के साथ की।
कार्यक्रम का प्रारम्भ 75 वर्षीय कैलाश व्यास ने "एक हसीं शाम को, सुरेन्द्र गौतम ने "खिजां के फूल,राजेश्वर सिह ने "आदमी मुसाफिर है, राकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को ऊँचाईयों पर ले जाते हुए "मेरे प्यार हमारा अमर रहेगा... का सुर छेड़ा तो उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये। रामलखन शर्मा ने "जब से हमने आशिकी,संचालक सदस्य कमल गुप्ता ने "लिखे रिमझिम के गीत ,कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ ने "तू मेरी जिन्दगी है, देवेन्द्र राजपुरोहित ने "दिल तोड़ने वाले, रमेश पंजाबी ने "एक प्यार का नगमा है,हरीश शर्मा "मुझको इस रात की तन्हाई में, संस्थान के अध्यक्ष असमल खान ने "तुम जियो हजारो साल गाया तो उपस्थित श्रोतागणों ने तालियॉ बजाकर गायक का उत्साहवर्धन किया, जीशान अली ने "अहसान तेरा होगा,अदनान खान ने "फूलोे का तारो का, संस्थान के उपाध्यक्ष चेतन्य शर्मा ने "युग-युग से गीत मिलन के,गाकर खूब तालियॉ बटोरी। प्रवीण भाटिया ने "तेरे जैसा यार कहाँ,बाल मुकन्द वर्मा ने "सोचेंगे तुम्हे प्यार करे के नही,अशोक रेडीवाल ने "प्यार मांगा है तुम्ही से, कार्यक्रम को धार्मिक रूप ले जाते हुए रीना पाटीदार "तुम्ही मेरे मंदिर तुम्ही मेरी, पूजा गाकर सुनाया। मास्टर गौतम,रमेश पंजाबी ने भी गीत गाये। इस अवसर पर नरेन्द्र दुबे,लता दुबे,तरूण शर्मा सहित कई श्रोतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम के मध्य में संस्थान के सदस्य हरीश शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटा एवं गीतो के माध्यम से शुभकामनाऐं दी गई।
कार्यक्रम के मध्य में संस्थान के अध्यक्ष असलम खान ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्था छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने एवं देश को नये गायक प्रदान करने का प्रयास करती है।
कार्य्रक्रम में उपस्थित श्रोताओं का आभार अध्यक्ष असलम खान ने किया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश अग्रवाल, धनीराम समर्थ एवं असलम खान के द्वारा किया गया।

10
457 views