logo

​भीषण धुंध ने ली किसान की जान: फिरोजपुर के गांव दूले वाला में मातम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया।

​भीषण धुंध ने ली किसान की जान: फिरोजपुर के गांव दूले वाला में मातम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
​मल्लां वाला खास, फिरोजपुर (जोगिंदर सिंह खालसा)
​पंजाब में पड़ रही भीषण धुंध और कम विजिबिलिटी अब जानलेवा साबित होने लगी है। फिरोजपुर जिले के अंतर्गत आते मल्लां वाला क्षेत्र के गांव दूले वाला में बीते दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। धुंध के कारण हुए इस हादसे में 30 वर्षीय युवा किसान विक्रमजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
​हादसे का विवरण
​प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्रमजीत सिंह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बीते कल शाम करीब 6:30 बजे, वह अपने निजी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। धुंध इतनी घनी थी कि सड़क पर कुछ भी देख पाना मुश्किल था। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से साइड लगने के कारण उसका मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विक्रमजीत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
​परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
​विक्रमजीत सिंह अपने घर का इकलौता सहारा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने पीछे दो मासूम बच्चे—एक 11 वर्षीय बेटा और एक 4 वर्षीय बेटी—को छोड़ गया है। बच्चों और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव का हर निवासी इस होनहार युवा की मौत पर गमगीन है।
​सुरक्षा की अपील
​क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही धुंध के कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने अपील की है कि:
​वाहन चालक धुंध के दौरान अपनी गति धीमी रखें।
​वाहनों पर रिफ्लेक्टर और फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
​बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
​"यह हादसा हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि धुंध के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही कितनी महंगी पड़ सकती है। प्रशासन और जनता दोनों को सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर होने की जरूरत है।"

10
366 views