logo

बालेसर में सोमनाथ के मूल शिवलिंग के दर्शन को लगा भक्तों का तांता, बड़ी संख्या में आए स्थानीय

बालेसर। जोधपुर जिले के नगर पालिका बालेसर सत्ता में श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ओर लिविंग के तत्वधान में निकली जाने वाली सोमनाथ शिवलिंग के अंश की राजस्थान यात्रा में आज बालेसर में मां चामुंडा मंदिर प्रांगण में लगभग 2 घंटे तक सभी धर्म प्रेमियों के दर्शन के लिए व्यवस्था की गई।
ज्ञात हो कि मूल शिवलिंग जो सदियों पहले महमूद गजनवी द्वारा खंडित किया गया था, उसके अवशेष रूपी शिवलिंग दक्षिण भारत के अग्निहोत्र ब्राह्मणों द्वारा संरक्षित किए गए थे, जिन्हें अब धर्म गुरु श्री श्री रविशंकर को सौंपे गए उसकी यात्रा राजस्थान से निकल रही है।

इस अवसर पर श्री महाबलवीर गिरी , श्री परमानंद (आर्ट ऑफ लिविंग) के सानिध्य में प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह, कांग्रेस नेता भगवान सिंह, भाजपा नेता भंवरसिंह इंदा, कार्यक्रम के स्थानीय आयोजन नाथूसिंह इंदा, मनीष शर्मा, कुंदन सिंह इंदा, प्रकाश सिंह, शेरू सांखला, पूना राम, शेखर सोनी सहित सभी ने दर्शन लाभ लिए

16
2753 views