#BreakingNews #maunews : जिला पुलिस को दिशा निर्देश देने वाले आज खुद उतरे सड़क पर...! मऊ पुलिस अधीक्षक डॉ० इलामारन जी।
#BreakingNews #maunews : जिला पुलिस को दिशा निर्देश देने वाले आज खुद उतरे सड़क पर...! मऊ पुलिस अधीक्षक डॉ० इलामारन जी।मऊ में ठंड और कोहरे के कारण विज़िबिलिटी कम होने लगी है।इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया।इस अभियान में खुद पुलिस अधीक्षक जी भी शामिल रहे।पुलिस ने शहर में कई जगह गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि कोहरे में रिफ्लेक्टर लगाने से वाहन दूर से दिखाई देते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।पुलिस ने लोगों से सुरक्षित दूरी बनाकर चलने और तेज रफ़्तार से बचने की अपील की।आप लोगों को बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ० इलामारन जी, बिना हेलमेट पहले बाइक चालकों को हेलमेट देकर दिशा निर्देश भी दिए।लोग हेलमेट पाकर मऊ पुलिस अधीक्षक और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए बहुत ज्यादा प्रशंसा भी किए।ऐसी ही छोटी बड़ी खबर जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे न्यूज चैनल दलजीत सिंह न्यूज़ रिपोर्टर के साथ।धन्यवाद...!