logo

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

*सुशासन कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*

खैरथल / हीरालाल भूरानी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक के साथ ही सुशासन कार्यशाला का आयोजन भी किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने अपने प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुए अधिकारियों को सुशासन स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपना कीमती समय खर्च कर आता है, इसलिए उसके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करते हुए समय पर राहत पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं सही ढंग से निर्वहन करना ही सच्ची सफलता है। बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारी गणों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें ताकि सड़कें दुर्घटना मुक्त बन सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में मानव जीवन बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सुगम यातायात एवं दुर्घटना संभावित कारणों को लेकर गठित समितियों की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं नगर निकायों के पार्षदों से अवैध कट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन के माध्यम से अवैध कट दोबारा खोलने वालों की सूचना प्रशासन तक समय पर पहुंच सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ब्लैक स्पॉट मार्गों पर अधिक संख्या में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिससे यात्रियों को पहले से सतर्क किया जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। आरएसआरडीसी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों पर बने अवैध स्पीड ब्रेकर हटाने, अधिकृत स्पीड ब्रेकरों पर साइन मार्किंग करने तथा रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की और सभी विभागों को जिले में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी एसएसओ आईडी पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों जैसे प्रभात रैली एवं स्वच्छता अभियान आदि की सूचना प्रतिदिन शाम से पूर्व एसएसओ आईडी पर अपलोड की जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, डिप्टी एसपी किशनगढ़ बास, अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग विजय सिंह, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ओमप्रकाश किराड, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, रिडकोर, परिवहन विभाग एवं आरएसआरडीसी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

8
191 views