logo

करमडीह पंचायत के जमईनया वार्ड 11 में नल-जल योजना की आस, ग्रामीणों का सब्र जवाब देने लगा......

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
करमडीह पंचायत के जमईनया वार्ड 11 में नल-जल योजना की आस, ग्रामीणों का सब्र जवाब देने लगा
गया जिले के आमस प्रखंड अंतर्गत करमडीह पंचायत के जमईनया वार्ड नंबर-11 की कॉलोनी आज भी बुनियादी सुविधा नल-जल योजना से वंचित है। सरकार हर मंच से “हर घर नल, हर घर जल” का वादा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इस वार्ड के ग्रामीण अब भी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों का साफ कहना है कि गर्मी हो या ठंड, पानी की समस्या हर मौसम में उनके लिए चिंता का विषय बनी रहती है। महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का सवाल है कि जब आसपास के इलाकों में नल-जल योजना चालू हो चुकी है, तो फिर जमईनया वार्ड-11 को अब तक क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है?
इस मुद्दे को लेकर स्थानीय पत्रकार दीपक सिंह ने जब पीएचडी (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) के कर्मियों से बात की, तो विभाग की ओर से जल्द ही कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि वे अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि काम होते देखना चाहते हैं।
नल-जल योजना सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ा सवाल है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और विभाग अपने वादों को कब हकीकत में बदलते हैं, या फिर जमईनया वार्ड-11 के लोग यूं ही प्यास और इंतजार के बीच जीने को मजबूर रहेंगे।

31
1610 views