logo

अंजड:- परिंदा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टी-20 सांसद ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ हुआ

अंजड:- परिंदा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टी-20 सांसद ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार सुबह 11 बजे स्वामी अमूर्तानंद शा.महाविद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
क्लब मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि शुभारम्भ के मुख्य अतिथि के रूप में खरगौन-बड़वानी लोकसभा के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल रहे व अध्यक्षता पूर्व राज्य स्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी शांतिलाल फोंगला ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी विट्ठल मामा पाटीदार व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश काकेश्वर रहे।
अतिथियो ने माता सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि परिंदा क्रिकेट क्लब खेल जगत में जागृति का केंद्र खड़ा किया है क्लब की इस पहल को और अधिक उचाईयों पर ले जाने के लिए में तत्पर रहूंगा। व स्टेडिमय की मांग को लेकर कहा कि खेल के प्रति हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार संवेदनशील है व आज देशभर में सांसद खेल कूद स्पर्धाओं का दौर जारी है अतः आप सब मिलकर एक प्रारूप बनाकर मुझे दीजिये में इस मैदान को स्टेडिमय बनाने के लिए हरसम्भव प्रयास करूंगा।
क्लब के सचिव व सीईओ राजू काका फोंगला ने क्लब का 12 सालों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा अब तक कि हुई स्पर्धाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान समाजसेवी विट्ठल मामा पाटीदार ने सांसद महोदय के समक्ष खेल मैदान की मांग रखी व सभी खिलड़ियो को खेल भावना से खेलने का आव्हान किया।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मांगीलाल मुकाती, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज सिंह तोमर व सभी टीमो के प्रायोजक मंचासीन रहे।
स्वागत भाषण स्पर्धा संचालक अरुण परमार ने दिया तथा संचालन राजेन्द्र भावसार द्वारा किया गया।

उद्घाटन मैच में।धुलिया रही विजय:-
स्पर्धा का पहला मैच अंजड तथा धुलिया के बीच खेला गया धुलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व निर्धारित 15 ऑवर में 158 रन बनाए जबकि अंजड टीम 109 रन बना पाई।
इस तरह से धुलिया 49 रन से विजय रही व मैन ऑफ द मैच दीपक जगताप रहे। तथा दूसरा मैच इंदौर एवं जलगांव के बीच खेला जा रहा है जलगांव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

31
2908 views