logo

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने आयुर्वेद शिविर के साथ मनाया वसंत उत्सव।

छबड़ा:अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन (मातृ शक्ति) द्वारा मंगलवार को आर्य समाज वेद मंदिर परिसर, इंद्रा कॉलोनी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वसंत उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें विश्व शांति, आरोग्य एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।वैश्य संगठन की कोऑर्डिनेटर मृदुला जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रवीण जैन, धर्मचंद जैन, डॉ. अंशुल गुप्ता,अमित जैन (सचिव), प्रभा जैन एवं मृदुला जैन द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा ओंकार, वेद एवं णमोकार मंत्रों के विधिवत उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ।संगठन की अध्यक्ष संजु माहेश्वरी एवं चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयुर्वेदिक शिविर संगठन द्वारा छबड़ा में तीसरी बार आयोजित किया गया है। शिविर में सागर (मध्यप्रदेश) से आए आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अंशुल गुप्ता एवं अमित जैन द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। आधुनिक जापानी मशीनों के माध्यम से जांच कर रोगियों को उपचार एवं मार्गदर्शन दिया गया।शिविर में 80 से 90 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों, नियमित दिनचर्या एवं संतुलित खान-पान संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। असाध्य रोगों के उपचार में भी आयुर्वेदिक पद्धति से लाभ पहुंचाने के प्रयास किए गए, जिससे क्षेत्रवासियों को व्यापक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर वैश्य महिला सम्मेलन की मातृ शक्ति के साथ-साथ आर्य समाज वेद मंदिर समिति का भी विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।वसंत ऋतु के आगमन पर महिलाओं ने बसंती परिधान धारण कर माँ सरस्वती के समक्ष सभी के सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वसंत गीतों के साथ उत्सव मनाया गया तथा एक-दूसरे को बसंती तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में संगठन की संरक्षक मंजु लुहाड़िया, विद्या गुप्ता, किरण गोलेछा, संजु माहेश्वरी, प्रभा जैन, रेखा अग्रवाल, विभा जैन, मृदुला जैन, चार्टर अध्यक्ष आशा अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में वैश्य महिला मंडल की सदस्य मंजु बिंदल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

7
185 views