निचलौल के हरदी गांव में विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
हेडलाइन :निचलौल के हरदी गांव में विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटीसमाचार :निचलौल–महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी में रविवार दोपहर एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश वर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों से सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान सरस्वती देवी (लगभग 28 वर्ष) पत्नी अभय यादव, निवासी ग्राम हरदी के रूप में की। बताया गया कि सरस्वती देवी की शादी लगभग साढ़े आठ वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने आवश्यक पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस के अनुसार, इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।रिपोर्टर : प्रदीप सिंह, महराजगंज