logo

रोशनगंज थाना अंतर्गत एक राजकीय मध्य विद्यालय में मिड डे मील का चावल चोरी.....

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
रोशनगंज थाना अंतर्गत एक राजकीय मध्य विद्यालय में मिड डे मील का चावल चोरी होने की घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर विद्यालय का ताला तोड़ा और सरकारी योजना का अनाज उठा ले गए, लेकिन सवाल यह है कि क्या पुलिस की कार्रवाई से ऐसे चोरों में किसी तरह का डर पैदा हो रहा है?
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करने की औपचारिक कार्रवाई तो कर दी, मगर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यह साफ झलकता है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं। न तो उन्हें कानून का भय है और न ही प्रशासन की सख्ती का कोई असर दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल, आंगनबाड़ी और सरकारी संस्थानों को चोर आसानी से निशाना बना रहे हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र की है। मिड डे मील जैसी महत्वाकांक्षी योजना के अनाज पर हाथ साफ होना व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या रोशनगंज थाना की कार्रवाई सिर्फ कागजी जांच तक सीमित रहेगी या फिर ऐसे चोरों पर सख्त कार्रवाई कर कानून का डर पैदा किया जाएगा। जब तक अपराधियों पर ठोस और त्वरित कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह की चोरी की घटनाओं पर रोक लगना मुश्किल है।

259
6825 views