logo

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में नानपारा में गरजा बुुलडोज़र तालाब की भूमि बनी 10 पक्की दुकानें हुईं ज़मींदोज़

बहराइच 23 दिसम्बर। नानपारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालबोझी स्थित गाटा संख्या 670 रकबा 0.024है. जो कि राजस्व अभिलेखों में श्रेणी 6-1 जलमग्न भूमि (तालाब) के नाम दर्ज है पर यासीन पुत्र छुटकन खा उर्फ रियासत उल्ला खा, निवासी मझोबा भुलोरा, परगना व तहसील नानपारा द्वारा लंबे समय से बनाई गई 10 दुकानों को सोमवार को उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर तहसीलदार नानपारा, राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल ने जेसीबी के माध्यम से पक्की बनी 10 दुकानों को नियमों के अंतर्गत ध्वस्त करवा दिया।
सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर जेसीबी से धवस्तीकरण होने पर अवैध कब्जेदारों में बेचैनी बढ़ गई है। तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश क्षेत्र में गया है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई जलस्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। तालाब के अतिक्रमण मुक्त होने से ग्रामीणों को भविष्य में जल संरक्षण का लाभ मिलेगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार नानपारा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। सम्पूर्ण कार्यवाही शान्तिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।
एसडीएम नानपारा ने बताया कि शासन व प्रशासन के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त् किया जाय। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र अन्तर्गत भविष्य में भी अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर मिसी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में तहसील प्रशासन अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।

0
0 views