logo

कोरबा में 27,28 दिसंबर को सजेगा भक्ति का महासंगम,39वां अंतरराष्ट्रीय मंगलपाठ एवं भजनोत्सव, देशभर से जुटेंगे दादी भक्त

कोरबा :- नमो नारायणी समिति कोरबा के तत्वावधान में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को शहर में 39वें अंतरराष्ट्रीय मंगलपाठ एवं भजनोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में दादी भक्तों की सहभागिता सुनिश्चित हो चुकी है।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 27 दिसंबर, शनिवार को सुबह 9 बजे श्री पंचदेव मंदिर, पुराना बस स्टैंड कोरबा से भव्य शोभा यात्रा एवं पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, सुनालिया ज्वेलर्स होते हुए जय स्तंभ पहुंचेगी। शोभा यात्रा में 651 मनोकामना निशान एवं 151 कलश श्रद्धालुओं द्वारा धारण किए जाएंगे।
https://youtu.be/b0dElNjcoko?si=pbWMvrrQrzfScK_i
इसी दिन शाम 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें श्री तेजस राणा, मनोज शर्मा, प्रियंका गुप्ता एवं अपर्णा अग्रवाल अपने सुमधुर भजनों से दादी के गुणगान की प्रस्तुति देंगे। 28 दिसंबर रविवार को अंतरराष्ट्रीय भजन गायक एवं मंगलपाठ वाचक केशव-सौरभ मधुकर के सान्निध्य में 3100 दादी भक्त महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों द्वारा संगीतमय मंगलपाठ का वाचन किया जाएगा। मंगलपाठ के दौरान भक्तों द्वारा 56 भोग एवं सवामणी अर्पित की जाएगी। साथ ही आकर्षक झांकियां, चुनरी समर्पण एवं 12 महीनों के त्योहारों का प्रतीकात्मक मंचन भी प्रस्तुत किया जाएगा।
मंगलपाठ हेतु सहयोग राशि निर्धारित की गई है,दादी का खजाना ₹101, मंगलपाठ सहयोग ₹501, सवामणी ₹5100 एवं छप्पन भोग ₹7100,इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में कोलकाता, दिल्ली, राजरखला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, रायपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, भाटापारा, खरसिया, नेला अकतरा, मनेन्द्रगढ़ सहित कई शहरों से दादी भक्तों की उपस्थिति रहेगी।
समिति द्वारा बाहर से आने वाले सभी भक्तों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। अधिक जानकारी के लिए 9425532123, 9893907585, 7389912761, 9827180908 पर संपर्क किया जा सकता है।

0
493 views