logo

खैरथल महाविद्यालय में विद्यार्थियों में जागरूकता निर्माण कार्यक्रम के तहत हुआ विशेष सेमिनार का आयोजन

*खैरथल महाविद्यालय में विद्यार्थियों में जागरूकता निर्माण कार्यक्रम के तहत् हुआ विशेष सेमिनार का आयोजन*

खैरथल / हीरालाल भूरानी
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा , राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार राजकीय महाविद्यालय खैरथल में विद्यार्थियों में प्रति माह जागरूकता निर्माण कार्यक्रम के तहत् विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार के अंतर्गत अंजू कुमारी , आई.एस.ए प्रबंधक जल जीवन मिशन जलदाय विभाग,पंचायत समिति किशनगढ़ बास ने जल -हर घर नल हर घर जल परियोजना के बारे में बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले से इस मिशन की घोषणा की। इस मिशन का उद्देश्य प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नल के साथ हो और फ्लोराइड युक्त जल से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके,साथ ही विद्यार्थियों को जल ग्रहण विकास , ड्रेनेज, बांध, तालाब जल संरक्षण, भू संरक्षण भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के साधनों के उपयोग करने के बारे में विस्तार से बताया।
प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता निर्माण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जल संरक्षण, भू संरक्षण, भूमिगत जल ग्रहण विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर लाभान्वित किया। डॉ दीपक कुमार चंदवानी ने जल संरक्षण की विधियों के बारे में जानकारी दी |एस अवसर पर विद्यार्थियों को नई किरण नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया | सेमिनार का आयोजन राजवीर सिंह मीणा ने किया। कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य ,मीठालाल रैगर और स्टाफ सदस्यआशीष शर्मा, विक्रम सिंह और मौजूद रहे।

0
0 views