
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*23- दिसंबर - मंगलवार*
👇
*============================*
*1* भागवत बोले- सस्ती शिक्षा और इलाज हर व्यक्ति की जरूरत, इनकी पहुंच आसान होनी चाहिए; कैंसर का असर मरीज के साथ परिवार पर भी
*2* पीयूष गोयल बोले- भारत कभी अपना डेयरी सेक्टर नहीं खोलेगा, अमेरिका के साथ ट्रेड डील एडवांस स्टेज में; डेयरी-एग्री सेक्टर में भारत की सख्ती बरकरार
*3* सोनिया बोलीं- मोदी मजदूरों का पैसा बढ़ने नहीं देना चाहते, मनरेगा खत्म होगा तो करोड़ों गरीब बेरोजगार होंगे, सालभर काम की गारंटी खत्म हो जाएगी
*4* ‘जी राम जी’ पर सोनिया गांधी का लेख 'कोरी कल्पना की उड़ान'... BJP का पलटवार,
*5* ग्रामीण रोजगार को लेकर नए कानून वीबी जी राम जी पर उठ रहे सवालों के बीच केंद्र सरकार ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर इस कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि गांव स्तर पर सही जानकारी पहुंचाना बेहद जरूरी है, ताकि लोगों को योजना के वास्तविक लाभ समझ में आ सकें
*6* संयुक्त किसान मोर्चा ने जी राम जी कानून के खिलाफ 16 जनवरी को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने का एलान किया है। किसानों का आरोप है कि यह कानून मनरेगा की जगह लाकर गरीबों के हक छीनता है। एसकेएम ने लेबर कोड्स, सीड्स बिल और बिजली बिल वापस लेने की मांग भी की है
*7* CDS चौहान बोले- भविष्य के युद्ध मल्टी-डोमेन ऑपरेशन होंगे, आतंकवाद से निपटने ऑपरेशन सिंदूर जैसा एक्शन जरूरी, परमाणु देशों के बीच संतुलन बनाना होगा
*8* भारत का लोकतंत्र वैश्विक संपत्ति, संस्थाओं पर हमले कर रही भाजपा..', बर्लिन में बोले राहुल गांधी
*9* झीरम घाटी हमले की साजिश में कांग्रेस के इनसाइडर थे शामिल, जेपी नड्डा का बड़ा आरोप
*10* अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम के बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपिंदर सिंह यादव का बयान आया है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है
*11* उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ने वाले हैं चुनाव, सीट-शेयरिंग पर बात लगभग पक्की; जल्द होगा ऐलान
*12* पुणे नगरनिगम चुनाव 2026-अजित की कांग्रेस से गठबंधन की अटकलें, महाराष्ट्र डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता को फोन किया; भाजपा भी अकेले चुनाव लड़ सकती है
*13* फल बेचने वाली महिला बनीं लोनावला की पार्षद,लोनावला की फल बेचने वाली भाग्यश्री जगताप ने एनसीपी से नगर परिषद की सदस्य चुनी गईं। चर्चा ज्यादा तेज हो गई जब जीत के बाद अगले दिन भी उन्होंने रोज की तरह स्टॉल खोला। उनके इस कदम ने बताया कि मेहनत और साधारण जीवन के बावजूद राजनीति में सफलता मिल सकती है
*14* पंजाब के पूर्व IG ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती; 12 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, लिखा- ₹8 करोड़ का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ
*15* भारत की कार्रवाई से बौखलाया बांग्लादेश, तनाव के बीच भारतीयों के लिए रोकी वीजा सर्विस
*16* देश के अधिकतर हिस्सों में कोहरे की मार, कश्मीर से उत्तराखंड तक अगले पांच दिन बारिश और हिमपात के आसार
*======================*