logo

कोल्हुई बाजार में गैस एजेंसी बंद दिखाकर एजेंसी के बाहर कालाबाजारी, उपभोक्ता परेशान

कोल्हुई बाजार क्षेत्र में घरेलू गैस की आपूर्ति को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि संबंधित गैस एजेंसी बाजार में एजेंसी बंद होने का बहाना बनाकर पहाड़ी इलाकों में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्धारित दिनों में एजेंसी का शटर बंद रहता है, जिससे आम उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिल पाती। वहीं, इसी दौरान सिलेंडरों को पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक दामों पर बेचा जा रहा है। मजबूरी में कई उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है।
गैस की किल्लत से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे व्यवसायियों को हो रही है। लोगों का कहना है कि कई बार बुकिंग के बावजूद समय पर सिलेंडर नहीं मिलता, और पूछताछ करने पर एजेंसी बंद होने की बात कही जाती है।

11
792 views