logo

वाराणसी के जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, जयापुर को एफपीओ कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार मा. मुख्यमंत्री द्वारा श्री विकास सिंह को दिया गया।

राष्ट्रीय किसान दिवस समारोह विधान भवन, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शाल, प्रशस्ति-पत्र एवं चेक देकर एफपीओ कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार देकर जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड,जयापुरा, वाराणसीके श्री विकास सिंह को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार मिलने के बाद एफपीओ निदेशक श्री शार्दूल विक्रम चौधरी ने बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा के आशिर्वाद से आज किसान नेता माननीय चौधरी चरण सिंह की जन्म श्री जयंती पर विधान भवन लखनऊ में आपके अपने जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जयापुर वाराणसी को उत्तर प्रदेश का सर्वप्रथम पुरस्कार कृषक उत्पाद संगठन के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पुरस्कृत किया गया हम अपने सभी निदेशक गण व किसान भाइयों व बहनों की तरफ से अपने पूरे वाराणसी मंडल की टीम का धन्यवाद करते हैं।

बनारस कृषि उपज निर्यातक फेडरेशन की तरफ से के.एन. सिंह ने श्री शार्दूल विक्रम चौधरी को इस उपलब्धि के लिए उनके लगन एवं प्रयास के लिए भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की अभिलाषा व्यक्त किया ।

49
5579 views